ईसबगोल की पत्तियाँ क्यों हो रही हैं कत्थई? तुरंत जानें बचाव का तरीका
(सभी तस्वीरें- हलधर)मेवाराम, बालोतरा
हलधर टाइम्स। आपने फसल के जो लक्षण बताए है। वह डाउनी मिल्ड्यू रोग के लग रहे है। इस रोग के प्रकोप से पत्तियों के ऊपर सफेद अथवा कत्थई रंग के धब्बे बनते है। पत्ती के निचले भाग में सफेद चूर्ण जैसा कवक जाल नजर आता है। पत्तियां सिकुड़ जाती हैं और पौधों की बढ़वार रुक जाती है जिसके परिणामस्वरूप डंठल की लम्बाई, बीज बनना और बीज की गुणवत्ता प्रभावित होती है। रोग नियंत्रण के लिए कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।