गन्ने के तना छेदक पर नियंत्रण के पक्के कृषि उपाय

नई दिल्ली 12-Jan-2026 05:44 PM

गन्ने के तना छेदक पर नियंत्रण के पक्के कृषि उपाय

(सभी तस्वीरें- हलधर)

हरनेक सिंह, बूंदी

हलधर टाइम्स। गन्ने की फसल में सिंचाई का विशेष ध्यान रखना होगा।  तना छेदक पर रोकथाम जरूरी है इसकी रोकथाम के लिये फोरेट 10 जी की 30 किलो मात्रा प्रति हैक्टयर की दर से खेत में डालें अथवा 33 किलो कार्बोफ्यूरान 3 जी प्रति हैक्टयर का छिड़काव करके हल्की सिंचाई करें। ताकि, दवा खेत में अच्छी तरह फैल जाये और कीट प्रकोप पर रोक लग सके।


ट्रेंडिंग ख़बरें