कपास की फसल ली हैं

नई दिल्ली 15-Sep-2024 10:12 AM

कपास की फसल ली हैं

(सभी तस्वीरें- हलधर)

पाठक। कपास की फसल ली हैं। पिछले कुछ दिनों से पतियों पर लाल बैंगनी रंग के धब्बे नजर आ रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा हैं। कारण सहित निवारण के उपाय बताएं। 
जोगेन्द्र सिंह, श्रीगंगानगर
हलधर टाइम्स।
आपने फसल के जो लक्षण बताएं हैं। वह फसल पर हरा तेला प्रकोप के लग रहे हैं। इस रसचूसक कीट के प्रकोप से पत्तियों पर लाल बैंगनी रंग के जले हुए फफोले से बन जाते हैं। पत्तियां सूखकर नीचे गिरने लग जाती हैं। रोग नियंत्रण के लिए इमिड़ाक्लोरपिड 200 एसएल 0.3 मिली अथवा थायोमेथोग्जाम 25 डब्ल्यू जी 0.5 ग्राम अथवा एसिटामाप्रिड़ 20 एसपी 0.4 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से घोल बनाकर छिड़काव करें।


ट्रेंडिंग ख़बरें