पशु को बाईपास वसा खिलाने के फायदे क्या है। (सभी तस्वीरें- हलधर)
पाठक। मीठाराम, बाड़मेर
हलधर टाइम्स। दुग्धकाल के प्रथम चरण में खिलाने से पशु ऊर्जा की आवश्यकता आसानी से पूरी हो जाती है। किटोसिस के लक्षण भी नहीं आते। दुग्ध उत्पादन में वृद्वि होती है। आवश्यक वसीय अम्ल की मात्रा दुग्ध और मांस में बढ़ाई जा सकती है। पशुओं की प्रजनन क्षमता में सकारात्मक वृद्वि होती है तथा पशु समय से गर्मी में आते हैं।