रसचूसक कीट नियंत्रण

नई दिल्ली 24-Oct-2024 10:19 AM

रसचूसक कीट नियंत्रण

(सभी तस्वीरें- हलधर)


हलधर टाइम्स। रस चूसक कीट नियंत्रण के लिए बाजार में अनेक कीटनाशक मौजूद है। रसचूसक कीट नियंत्रण के लिए उपयोग आने वाली दवा में फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एससी 600 से 700 मिली लीटर, इमिडाक्लोरप्रिड 30.5 एससी 80 से 100 ग्राम प्रति हैक्टयर की दर से काम में ले सकते हैं। यह सभी कीटनाशक रसचूसक कीट के प्रति काफी प्रभावी है। कीटनाशक की खरीद करते समय डिब्बे पर दिये रंग और समयावधि को देख लेना चाहिए।  


ट्रेंडिंग ख़बरें