ग्वार फसल ली हैं। पौधें की पत्तियां कि नारे से पीली नजर आ रही हैं

नई दिल्ली 11-Sep-2024 03:54 PM

ग्वार फसल ली हैं। पौधें की पत्तियां कि नारे से पीली नजर आ रही हैं

(सभी तस्वीरें- हलधर)

पाठक। ग्वार फसल ली हैं। पौधें की पत्तियां कि नारे से पीली नजर आ रही हैं। साथ ही, मुड़कर सूख रही हैं। इसका क्या कारण हैं। समझाते हुए उपचार बतावें। 
नरसाराम, जोधपुर
हलधर टाइम्स
। आपने फसल के जो लक्षण बताएं हैं वह जैसिड्स/ हॉपर/ थ्रिप्स कीट से होना संभव हैं। पत्ती तेला (हॉपर) समूह के कीट में ई-मोट्टी (केरी) एक प्रमुख प्रजाति है। यह बहुभक्षी कीट है। यह कीट ग्वार की फसल पर वर्षा ऋतु में दिखाई देता है और फसल की सम्पूर्ण अवधि में हानि पहुंचाता है। जैसिड़ के प्रभाव से पत्तियां किनारों की तरफ मुड़कर सूख जाती हैं और अन्त में गिर जाती हैं। जैसिड़ (हरा तैला) कुछ वायरसों को ले जाने का कार्य भी करते हैं। डाइमिथोएट 0.05 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर फसल पर छिड़काव करें।


ट्रेंडिंग ख़बरें