अनार की फसल में सफेद मक्खी
(सभी तस्वीरें- हलधर)
हलधर टाइम्स। इस कीट की मादा मक्खी पौधे के ऊपरी पत्तियों की निचली सतह पर चक्र अथवा समूह के रूप में अण्डे देती है। अण्डों से एक सप्ताह के भीतर बच्चे निकल जाते है। बच्चे अपने मुखांग को पत्ती के भीतर करके रस चूसते है। अत्यधिक ग्रसित फल और पत्ती से मधुस्त्राव बहता हैं। इस मधुस्त्राव पर अत्यधिक नमी होने पर शूटी मोल्ड का विकास हो जाता है। जिससे पौधों की भोजन बनाने की प्रक्रिया और श्वसन में बाधा उत्पन्न होती है। सफेद मक्खी आक्रमण के कारण पत्ती का पीला पडऩा, छोटा रहना और तीव्र आक्रमण के कारण पत्ती झडऩे जैसे लक्षण प्रकट होते है।