ग्वार के पौधें की पत्तियां
(सभी तस्वीरें- हलधर)
सूरज सिंह, बाप, जोधपुर
हलधर टाइम्स। आपने फसल के जो लक्षण बताएं हैं वह जैसिड्स/ हॉपर/ थ्रिप्स कीट से होना संभव हैं। पत्ती तेला (हॉपर) समूह के कीट में ई. मोट्टी (केरी) एक प्रमुख प्रजाति है। यह बहुभक्षी कीट है। यह कीट ग्वार की फसल पर वर्षा ऋतु में दिखाई देता है और फसल की सम्पूर्ण अवधि में हानि पहुंचाता है। जैसिड़ के प्रभाव से पत्तियां किनारों की तरफ मुड़कर सूख जाती हैं और अन्त में गिर जाती हैं। जैसिड़ (हरा तैला) कुछ वायरसों को ले जाने का कार्य भी करते हैं। नियंत्रण के लिए डाइमिथोएट 5 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।