पाठक। खरीफ में अगेती मक्का की बुवाई करना चाहता हूँ। इसके लिए प्रति हैक्टयर कितना

नई दिल्ली 23-May-2024 01:19 PM

पाठक। खरीफ में अगेती मक्का की बुवाई करना चाहता हूँ। इसके लिए प्रति हैक्टयर कितना (सभी तस्वीरें- हलधर)

कुंजीलाल पाटीदार, प्रतापगढ़

हलधर टाइम्स। मक्का बुवाई के लिए प्रति हैक्टयर 20 किलो बीज उपयुक्त रहता है। बुवाई में प्रमाणित बीज का ही उपयोग करें। मानसून वर्षा नहीं हो तो तैयार खेत में मानसून की संभावना को देखते हुए 2 से 3 दिन पूर्व मक्का की सूखी बुवाई करना लाभप्रद है। कतार से कतार की दूरी 60 सेमी. और पौधे से पौधे की दूरी 25 सेमी. रखे। बीज 6 सेमी. से अधिक गहरा नहीं बोये, इससे अंकुरण में सरलता रहती है। पौधे की संख्या 66000 प्रति हैक्टयर ही रखे।


ट्रेंडिंग ख़बरें