किसानों की बदलेगी किस्मत, इजरायल यात्रा कराएगी एमपी सरकार
(सभी तस्वीरें- हलधर)भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनायेगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता मेंं समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश के कृषि विकास से जुड़ी विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि किसानों को इजराइल और ब्राजील जैसे देशों की यात्रा कराई जाएगी। जहां आधुनिक तकनीक, जल प्रबंधन और उन्नत खेती के सफल मॉडल अपनाए जा रहे हैं।