पाठक। मैं हर साल तिल की फसल लेता हू़ं (सभी तस्वीरें- हलधर)
पाठक। मैं हर साल तिल की फसल लेता हू़ं। लेकिन, खेत में फसल के साथ खरपतवार भी काफी उगते है। इनका नियंत्रण कैसे किया जा सकता है ?
दुलीचंद, बनेठा, टोंक
हलधर टाइम्स। बरसात की फसलों में चूंकि पानी गिरता रहता है। खरपतवार को खेत से निकालने का समय कम ही मिल पाता है। इस कारण खरपतवार में वृद्धि होती है। फसल बुवाई के 10-15 दिन बाद निराई-गुड़ाई करें। एलाक्लोर 3 किलो दाने अथवा 1.5 लीटर मात्रा 500 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हैक्टयर की दर से अंकुरण पूर्व छिड़काव करें। साथ ही, एक माह बाद खरपतवार को खेत से निकालें। इससे खरपतवार की समस्या काफी कम हो जायेगी।