किचन गार्डन के लिए औषधीय पौधे

नई दिल्ली 04-Aug-2024 03:00 PM

किचन गार्डन के लिए औषधीय पौधे (सभी तस्वीरें- हलधर)

किचन गार्डन के लिए औषधीय पौधे 
शहरों में किचन गार्डन के बढ़ते रूझान को देखते हुए इफको ने एक नई पहल की है। यह पहल माई अर्बन ग्रीन्स नाम से शुरू की है। इसके तहत आप घर पर औषधीय पौधों को उगा सकते हैं। यह कंपनी शहरी बागवानी से संबन्धित टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक को बढ़ावा देती है। जिसके माध्यम से लोगों को संतुलित और स्वस्थ जीवन शैली मिल सकती है। औषधीय पौधों को आप हर्बल उपचार के लिए घर पर उगा सकते हैं।