तुलसी 

नई दिल्ली 04-Aug-2024 03:05 PM

तुलसी  (सभी तस्वीरें- हलधर)

तुलसी 
तुलसी के पौधे को काफी पवित्र माना जाता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। तुलसी के पौधे को घर पर उगाना काफी आसान है। इसके लिए उच्च गुणवत्ता वाली मिट्टी को गमले में भरें। मिट्टी में 0.25 अथवा 0.5 इंच गहराई में बीज की बुवाई करें। बीज अंकुरित होने तक मिट्टी को नम रखें। साथ ही, गमले को धूप वाले स्थान पर रखें।