अमरूद से कमाई का मौका! 18 से सवाईमाधोपुर में अमरूद महोत्सव

नई दिल्ली 05-Jan-2026 06:14 PM

अमरूद से कमाई का मौका! 18 से सवाईमाधोपुर में अमरूद महोत्सव

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। उद्यान विभाग, सवाईमाधोपुर के द्वारा दो दिवसीय अमरूद महोत्सव 18 जनवरी से आयोजित किया जायेगा। इस महोत्सव को कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सम्बोधित करेंगे। गौरतलब है कि इस महोत्सव का उद्धेश्य जिले में अमरूद की बागवानी के साथ-साथ इसके प्रसंस्करण और मूल्यसंवद्र्धन को प्रोत्साहित करना है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि महोत्सव के दौरान किसानों के  लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।