एलोवेरा (सभी तस्वीरें- हलधर)
एलोवेरा
एलोवेरा उन पौधों में से है जिन्हें बढऩे के लिए अधिक देखभाल और रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती है। जरूरत है तो बस शुरुआती देखभाल की। 4-6 घंटे सूरज की रोशनी शुरुआती दौर में पौधे को बढऩे के लिए जरूरी है। आप इसे प्लास्टिक टब में भी उगा सकते हैं। बता दें कि एलोवेरा का उपयोग सौन्दर्य प्रसाधन के साथ-साथ त्वचा की सुरक्षा के लिए किया जाता है।