धनिया 

नई दिल्ली 04-Aug-2024 03:34 PM

धनिया  (सभी तस्वीरें- हलधर)

धनिया 
धनिया उगाने के लिए आपको न्यूनतम 4 इंच की गहराई और चौड़ी सतह वाले गमले की आवश्यकता होती है। धनिया 17-27 डिग्री सेल्सियस तापमान में अच्छी तरह से बढ़ता है। ध्यान रहे कि मिट्टी का पीएच 6.2 से 6.8 के बीच हो । धनिये के बीज को कम से कम 0.5 से 1 इंच गहराई पर बुवाई करें।  दो बीज के मध्यम 4-6 इंच का अंतर रखें। पौधे में जरूरत से ज्यादा पानी ना दें । धनिये के कई स्वास्थ्य लाभ हैं।