बागवानी में आगामी दशक का बनाएं रूटमैप
(सभी तस्वीरें- हलधर)डूंगरपुर। अटारी जोधपुर के निदेशक डॉ. जेपी मिश्रा ने डूंगरपुर जिले में बागवानी की संभावना को देखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र को आगामी दशक का रूट मैप तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, इंटर क मोडिटी की कार्ययोजना भी तैयार की जाएं। डॉ. मिश्रा केवीके डूंगरपुर में आयोजित 26 वी वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने बागवानी के क्षेत्र में पूर्व में हुए प्रयोगों को भी तथ्य आधारित बनाने की बात वैज्ञानिकों से कही। बैठक को एमपीयूएटी के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आरएल सोनी ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने स्कील डेवलपमेंट और मत्स्यपालन पर प्रशिक्षण आयोजित करने का सुझाव दिया। कृषि महाविद्यालय, डूंगरपुर के अधिष्ठाता, डॉ. आरपी मीणा ने सब्जी पौध तैयार करने पर जोर दिया। इससे पूर्व केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सीएम बलाई ने केन्द्र की प्रगति रिपोर्ट और आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला।