मृदा एवं जल संसाधन प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

नई दिल्ली 16-Dec-2025 03:23 PM

मृदा एवं जल संसाधन प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

(सभी तस्वीरें- हलधर)

उदयपुर। एमपीयूएटी के अभियांत्रिकी महाविद्यालय में भारतीय सर्वेक्षण विभाग और अखिल भारतीय सिंचाई जल प्रबंधन अनुसंधान परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सर्वेक्षण अधिकारी सत्यार्थ प्रकाश ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा तैयार नक्शो के बारे में जानकारी दी। वहीं, कासिम खान ने ड्रोन सर्वे और जस सेलोपाल ने नक्शे और आंकड़ों के बारें में बताया। जबकि, डॉ. मनजीत सिंह ने डीजीपीएस से 2 सेंटीमीटर तक की गुणवत्ता से सर्वे करना, ड्रोन से एरियल फोटोग्राफ लेना और फोटोग्राफ को शोधन कर सूचना तैयार करना, जीपीआर से भूगर्भीय चीजों को खोजने के साथ-साथ भूमि की प्रोफाइल अध्ययन के बारे में बताया।कार्यक्रम में 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया।


ट्रेंडिंग ख़बरें