भिण्डी फसल में पीतशीरा मोजेक रोग के प्रकोप की सम्भावना

नई दिल्ली 11-Sep-2024 03:57 PM

भिण्डी फसल में पीतशीरा मोजेक रोग के प्रकोप की सम्भावना

(सभी तस्वीरें- हलधर)

कृषि सलाह
भिण्डी फसल में पीतशीरा मोजेक रोग के प्रकोप की सम्भावना है
। इस रोग में पत्तियॉ चितकबरी होकर प्यालेनुमा शक्ल की हो जाती है। इस रोग का संचार सफेद मक्खी नामक कीट से होता है। इसके नियंत्रण हेतु फूल आने के पहले तथा फूल आने के बाद मैलाथियॉन 50 ईसी एक मिली प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।