लहसुन झुलसा रोग से फसल बर्बादी? जानें कारण और दवा

नई दिल्ली 26-Dec-2025 01:24 PM

लहसुन झुलसा रोग से फसल बर्बादी? जानें कारण और दवा

(सभी तस्वीरें- हलधर)

रोग से प्रभावित पत्तियों पर सफेद धब्बे नजर आते हैं। बाद में बैंगनी रंग में परिवर्तित हो जाते हैं। उग्र अवस्था में रोग के धब्बे बड़े होकर पत्तियों को झुलसा देते हैं जिससे लहसुन के पौधे मर जाते हैं तथा पैदावार कम होती है। नियंत्रण- फसल पर रोग के लक्षण दिखाई देते ही मैन्कोजेब 0.2 ग्राम अथवा रिडोमिल एमजेड 0.2 ग्राम का प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।


ट्रेंडिंग ख़बरें