चुकंदर का बुवाई समय अक्टूबर मध्य तक
(सभी तस्वीरें- हलधर)उन्नत किस्म:- शुभ्रा, मैगना पोली, ट्रायबल, आईआईएसआर कंपोजिट, रेमान्सकाया
खेत की तैयारी:- सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह में पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल के अलावा 3-4 जुताई देशी हल से करते हुए पाटा लगाना चाहिए। अच्छे अंकुरण के लिए नमी और खेत समतल होना चाहिए।
बीजोपचार:- बुवाई से पूर्व बीज को कार्बेन्डाजिम अथवा थाइरम 2 ग्राम प्रति किलो बीज दर से उपचारित करना चाहिए। इससे पूर्व बीज को 8-9 घंटे पानी में डुबोकर रखने के बाद 3-4 घंटे सुखाकर रासायनिक उपचार करना चाहिए।
बुवाई समय:- सितम्बर अंतिम सप्ताह से अक्टूबर मध्य तक।