कृषि सलाह

नई दिल्ली 12-Apr-2024 03:41 PM

कृषि सलाह (सभी तस्वीरें- हलधर)

किसान भाईयों कृषि कार्यों को समय पर करने से और उन्नत कृषि विधियां अपनाने से कृषि से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। समय पर कृषि क्रियाएं करने से रोग व कीटों का आक्रमण कम हो जाता है तथा इनसे होने वाली हानि को रोककर उत्पादन में वृद्धि की जा सकती है। जायद करेला, तुरई, टिण्डा, ककडी व खरबूज में फल मक्खी के प्रकोप से फल काणे हो जाते है। फल मक्खी के नियंत्रण हेतु काणे फलों को तोड़कर भूमि में गहरा गाड़ कर नष्ट कर देवें तथा कीटनाशी मैलाथियॉन 50 ई.सी. अथवा डाईमिथोऐट 30 ई.सी. एक मिलीलीटर का प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें ।


ट्रेंडिंग ख़बरें