बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में गिरदावरी में चांदी कूटने का मामला सामने आया है। यहां पटवारी किसानों से काली कमाई करने में जुटे हैं। गिरदावरी के बदले किसानों को नोचा जा रहा है। रिकॉर्ड दुरुस्ती के नाम पर किसानों से 5 से 10 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। पैसे नहीं देने पर उपजाऊ भूमि को पटवारी गिरदावरी में बंजर भूमि दिखा रहे हैं। इससे किसान सरकार की न्यूनमत समर्थन मूल्य (एमएसपी) खरीद प्रक्रिया से स्वत: यहीं बाहर होते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि पटवारी डबल इंजन सरकार को बेपटरी करने पर तुले हैं।

किसान राजू जाखड़ ने विधायक तारांचद सारस्वत को आगे बताया, 'मैंने खसरा नंबर 1092 में 10 बीघा जमीन में मूंगफली बोई थी, लेकिन पटवारी रिकॉर्ड में जमीन को बिरानी (बंजर) दिखा रहा है।' विधायक ने मौके पर खसरा नंबर 301 के 25 बीघा खेत का भी निरीक्षण किया। यही हाल वहां भी नज़र आए। इस पर भाजपा विधायक सारस्वत ने कहा, 'जो अधिकारी और कर्मचारी किसानों के साथ अन्याय कर रहे हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही होगी, जरूरत पड़ी तो एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। जिनकी गिरदावरी गलत हुई है, वे अपनी शिकायत तुरंत दर्ज करवाएं। सरकार किसानों के हित में काम कर रही है, और हर किसान को न्याय दिलाया जाएगा।'