हाईटेक के किसानों से रूबरू हुए कृषि अधिकारी
(सभी तस्वीरें- हलधर)इस मौके पर शासन सचिव कृषि-उद्यानिकी राजन विशाल ने विभागीय अधिकारियों को एफपीओं गठन, आदान उपलब्धता और सब्जियों, फलदार पौधों की आपूर्ति के लिए हाईटेक नर्सरी स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान निरीक्षण में अतिरिक्त निदेशक कृषि (आदान) डॉ. सुवालाल जाट सहित बांसवाड़ा के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लक्ष्य बढाने की जरूरत
संवाद के दौरान किसानों ने पॉली हाउस, सोलर वाटर पंप, ग्रीन शेड नेट ,कोल्ड स्टोरेज, पैक हाऊस आदि के लक्ष्य बढ़ाने का आग्रह किया। विशाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्या को देखते हुए लक्ष्यों की मांग भिजवाएं और कन्वर्जेंस से लाभान्वित करावे।
खेतों पर पहुंचे अधिकारी
राजन विशाल और आयुक्त कृषि चिन्मयी गोपाल ने किसान कचरू लाल पटेल, अश्विन रोत और हरिकृष्ण पटेल के यहां हाईटेक सब्जी उत्पादन का अवलोकन किया। अधिकारियों ने उद्यान विभाग द्वारा स्थापित पॉली हाउस और सोलर पंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानों ने बताया कि पहले इस भूमि का उपयोग पशुओं के चारागाह के रूप किया जाता था, परंतु विभागीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी और प्रशिक्षण लेने के बाद पॉली हाउस लगाया। पॉली हाऊस में खीरा, शिमला मिर्च, टमाटर की फसल लेने से ज्यादा आमदनी मिल रही है। गांव टामटिया के कृषक थावर चंद के खेत में निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग द्वारा अनुदान लेकर तार बंदी की हुई मिली।