किसानों के सुझाव से बनेगा बजट, कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने बजट पूर्व किसान संगठनों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि आगामी बजट किसानों के सुझाव पर आधारित होगा। इससे किसानों को कृषि योजनाओं का बेहत्तर लाभ मिल पायेगा। संवाद के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषक आदान-अनुदान, नवीन बीज विधेयक, कीटनाशी प्रबंधन विधेयक सहित खेती-किसान से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार नकली कीटनाशी बिक्री की रोकथाम के लिए नया कीटनाशनी प्रबंधन विधेयक लेकर आयेगी। इसके लिए 4 फरवरी तक आमजन से सुझाव मांगे गए है। उन्होंने बताया कि इस बिल में किसानों के साथ धोखाधड़ी रोकने के लिए कई प्रावधान किए गए है। कार्यक्रम में प्रमुख शासन सचिव कृषि मंजू राजपाल, कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल, उद्यानिकी आयुक्त शुभम चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बीमा प्रकरण निपटारे के निर्देश
संवाद के दौरान किसान संगठनों द्वारा बीमा कंपनियों से जुड़ी शिकायत भी रखी। इस पर कृषि मंत्री ने संबंधित कंपनियों से स्पष्टीकरण मांगने और लंबित क्लेम प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई और फसली नुकसान सर्वे को समय पर पूर्ण कर किसानों को राहत के निर्देश दिए।
केन्द्र को भेजेंगे प्रस्ताव
उन्होने बताया कि जंगली सूअर और निराश्रित पशु द्वारा किए जाने वाले फसली नुकसान की भरपाई के लिए केन्द्र सरकार को एक प्रस्ताव भिजवाया गया है। वहीं, तारबंदी योजना में आवश्यक संशोधन कार्य भी प्रस्तावित है।