आलू के साथ फल-सब्जी खाने लगे भाव (सभी तस्वीरें- हलधर)
जयपुर। ऋतु फल सहित सब्जियों के भाव ताव खा रहे है। सबसे सस्ता मिलने वाला आलू भी अब तेजी पर है तो गर्मी के मौसम की संजीवनी नींबू 100 से बढ़कर अब 200 रुपए किलो बिक रहा है। सब्जियों के भाव बढऩे के कारण लोगों का बजट बिगड़ गया है। गर्मी के मौसम में शिंकजी के लिए न केवल नीबूं बल्कि शरीर को ताजगी और निरोग रखनेवाला संतरा और मौसमी आवश्यक माना जाता है। गर्मी का मौसम शुरू क्या हुआ यह अब आमजन की पकड़ से दूर होते जा रहे हैं। संतरा बाजार में 100 रुपएए मौसमी 70 रुपए किलो और चीकू के भाव 50 रुपए किलो है। अंगूर 100 रुपए किलो तो अनार भी इसी भाव में मिल रहा है। गर्मियों में फलों की मांग अधिक रहती हैए लेकिन भाव अधिक होने से लोग आवश्यकता पडऩे पर इसकी खरीददारी करने पर मजबूर है।
पुदीना और धनिया हुआ महंगा
तपती धूप और लू के बचाव के लिए पुदीना और धनिया लोग पंसद करते हैं। इसकी चटनी के अलावा जूस आदि में डालकर सेवन करना हितकर माना जाता है। लेकिन, इस बार यह आमजन की पकड़ से दूर होता जा रहा है। सब्जी बेचने वालों की माने तो ग्राहकों की मांग के अनुसार पुदीना लाते जरूर है । लेकिन, बच जाता इतना है कि दूसरे दिन इसका कोई उपयोग नहीं हो सकता। जबकि धनिया तो सब्जी लेने वाले लोग सब्जी के साथ मांगते है तो देना पड़ता है।
हरी सब्जियां हुई महंगी
सब्जी दुकानदारों की माने तो गर्मी में वैसे ही हरी सब्जियों की आवक कम होती है। यह मौसम हरी सब्जियों की दृष्टि से कमजोर होता है फिर भी लौकीए ककड़ीए खीराए मतीरी और टीण्डसी आ रही है लेकिन ये महंगी है इसलिए जिन्हें जितनी चाहिए उससे कम ही ले रहे हैं। इनमें सबसे ठीक भाव में लौकी 30 रुपए किलो में आ रही है। ककड़ी सब्जी मण्डी में 30 रुपए किलो है लेकिन शहर में जगह.जगह लगी खुदरा दुकानों पर यह 40 रुपए किलो में बिक रही है। लोइया, मतीरी और टिण्डा के 80 रुपए किलो के भाव है। हालांकि टमाटर के भाव पहले से ज्यादा हुए है। पिछले दिनों 20 रुपए किलो बिकनेवाला टमाटर अब 40 रुपए किलो में बिक रहा है।
आल-प्याज भी महंगे
सब्जियों में सबसे कम भाव में आलू और प्याज बिक रहा था लेकिन अब इनके भाव में बढ़ रहे है। सब्जी मण्डी में आलू और प्याज 25 रुपए किलो बिक रहे तो खुदरा दुकानों पर आलू तीस रुपए किलो तक बेचा जा रहा है।