एमपी में 50 प्रतिशत लाभ पर होगी सोयाबीन की खरीद
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोयाबीन उत्पादक किसानों को बड़ी राहत दी है। उनके निर्देश पर मध्यप्रदेश सरकार किसानों से 50 प्रतिशत लाभ के साथ इस साल सोयाबीन की खरीद 5789 रूपए प्रति क्विं टल के भाव से करेगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सोयाबीन 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल की मांग किसान आंदोलन की चिंगारी भड़का रही थी। केन्द्रीय कृषि मंत्री के दखल के बाद मुख्यमंत्री ने किसानों की इस मांग को मंजूर कर लिया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 25 अक्टूबर से सोयाबीन की खरीद शुरू होगी, जो 31 दिसंबर तक चलेगी। इसके लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन भी करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। भोपाल में मुख्य सचिव वीरा राणा की अध्यक्षता में खरीदी कार्य के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि इस साल केन्द्र सरकार ने सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रूपए प्रति क्ंिवटल घोषित किया है।