बुवाई के समय जीरे ने दिखाई चमक
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। पश्चिमी राजस्थान में जीरा बुवाई का समय नजदीक आने के साथ ही इसके भाव भी चमक दिखाने लगे है। जबकि, इस साल जीरे के भाव 17 से 18 हजार रूपए प्रति क्विंटल पर आ टिके थे। कारोबारियों का कहना है कि जीरे के भाव में एकदम से 500 रूपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है। व्यापारियों का कहना है कि इस साल जीरे की बुवाई लक्ष्य से पिछड़ सकती है। इस कारण जीरे की कीमतों में बढौत्तरी होने का अनुमान है। जीरे के अधिकतम भाव 22000 हजार रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। वहीं, कृषि उपज मंडियों में मूंग, मूंगफली और ग्वार की आवक भी बढ़ी है।