ग्वार के भाव में तेजी की शुरुआत, अब ग्वार दिलाएगी किसानों को बंपर मुनाफ़ा
ग्वार के भाव में तेजी की शुरुआत, अब ग्वार दिलाएगी किसानों को बंपर मुनाफ़ा
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। ग्वार उत्पादक किसानों के लिए मानो बिल्ली के भाग का छींका टूट गया है। अचानक निकली मांग से ग्वार के भावों मेें तेज उछाल आया है। जिससे किसानों के चहेरे खिल उठे है। गौरतलब है कि अमेरिका में ग्वार और ग्वार गम की मांग अचानक बढऩे से इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय मांग बढऩे के कारण घरेलू बाजार में ग्वार के भाव तेजी से चढ़े हैं। इससे किसानों को अपनी फसल का बेहतर मूल्य मिलने की उम्मीद जगी है और ग्रामीण इलाकों में इसकी खेती को लेकर फिर से रुझान बढ़ा है। बीते करीब एक पखवाड़े के भीतर ग्वार के थोक दामों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है। पहले जहां मंडियों में ग्वार 4200 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा था। वहीं अब इसके भाव बढक़र सीधे 6000 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर पहुंच गए है। यानी महज 15 दिनों में लगभग 1700 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
ग्वार की आवक हुई कम
भावों में आई इस तेजी का असर मंडियों में आवक पर भी साफ दिखाई दे रहा है। ग्वार उत्पादक जिलों की कृषि उपज मंडियों में ग्वार की आवक कम हो गई है। किसानों को उम्मीद है कि ग्वार के भाव में और तेजी आयेगी। इस कारण उन्होने ग्वार का स्टॉक करना शुरू कर दिया है।
व्यापारी गांव की ओर
मंडी में आवक कम होने के चलते अब कारोबारी और स्टॉकिस्ट नए तरीके अपनाने लगे हैं। थोक व्यापारियों ने मंडी से खरीद की बजाय सीधे गांवों का रुख करना शुरू कर दिया है। वह े किसानों के घर तक पहुंचकर ग्वार की खरीद कर रहे हैं। इससे किसानों को भी सुविधा मिल रही है। अच्छे भाव की उम्मीद में जिन किसानों ने ग्वार का स्टॉक करके रखा था उन्हें इन भावों के बढऩे से काफी अधिक फायदा हो रहा है । व्यापारियों का कहना है कि जिनके पास पहले से ग्वार का स्टॉक मौजूद है, उन्होंने भी फिलहाल बिक्री रोक दी है।