केन्द्र ने घोषित किया रबी फसलों का एमएसपी

नई दिल्ली 24-Oct-2024 11:00 AM

केन्द्र ने घोषित किया रबी फसलों का एमएसपी

(सभी तस्वीरें- हलधर)

चने का एमएसपी 210 रुपये और सरसों का एमएसपी 300 रुपये बढ़ा है। अब चने का एमएसपी 5650 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों का एमएसपी 5950 रुपये प्रति क्विंटल होगा। आगामी रबी सीजन के लिए सरकार ने फसलों के एमएसपी में 2.41 से 7.03 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जौ का एमएसपी 1850 रुपये से बढ़ाकर 1980 रुपये, मसूर दाल का एमएसपी 6425 रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये और कुसुम का एमएसपी 5800 रुपये से बढ़ाकर 5940 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने आगामी रबी सीजन के लिए फसलों की लागत पर 50 से 105 फीसदी तक मार्जिन दिया है। यह फसलों की लागत पर डेढ़ गुना एमएसपी देने की केंद्र सरकार की नीति के अनुरूप है। रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी को प्रतिशत में देखें तो गेहूं का एमएसपी 6.59 फीसदी बढ़ा है। सबसे ज्यादा 7.03 फीसदी की बढ़ोतरी जौ के एमएसपी में हुई है। जबकि, सबसे कम 2.41 फीसदी वृद्धि कुसुम के एमएसपी में की गई है। केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि से किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित होगा और फसल विविधीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
फसलवार एमएसपी
गेंहू- 2425    जौ- 1980
चना- 5650    मूसर- 6700
सरसों- 5950    कु सुम-5940
एमएसपी प्रति क्विंटल


ट्रेंडिंग ख़बरें