कृषि मंडियों में बढ़ी खरीफ जिंसो की आवक
(सभी तस्वीरें- हलधर)व्यापारियों ने खुली बोली के जरिए जिंसों की खरीदी की। मंडियों में उड़द 6500 से7900 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग 5800 से 8800 रुपए प्रति क्विंटल, मक्का देशी 2600 से 3000 रुपए, गेहू 2600 से 2900 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक्री हो रहा है। इस बीच केंद्रीय कपास निगम यानी सीसीआई ने एक अक्टूबर से कपास खरीद को लेकर हनुमानगढ़ जंक्शन, टाउन, संगरिया, पीलीबंगा, रावतसर, गोलूवाला, नोहर और भादरा मंडी में खरीद केंद्र घोषित कर दी है। इसके तहत आठ से बारह प्रतिशत तक नमी रहने पर किसानों को एमएसपी के तौर पर 7271 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा। ऑनलाइन गिरदावरी के आधार पर ही खरीद होगी। सभी केंद्रों पर एक अक्टूबर से सरकारी खरीद प्रस्तावित है।
मजदूरों को मिलने लगा रोजगार
कृषि मंडियों में दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों को भी जिंसों की आवक होने से रोजगार मिलने लगा है। मंडी में किसानों से जिंसों की खरीद फरोख्त के दौरान वाहनों से माल को खाली करना, छनाई, तुलाई, खरीद के माल का लदान सहित अन्य कार्यों से काफी संख्या में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिलता है। मंडी में माल की आवक शुरू होने से रोज कमाकर परिवार का पेट भरने वाले मजदूरों को भी पर्याप्त रोजगार मिलने लगा है।