पाली-जालौर में ब्लू टंग अब भी बेकाबू

नई दिल्ली 13-Nov-2025 01:12 PM

पाली-जालौर में ब्लू टंग अब भी बेकाबू

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। प्रदेश के पाली और जालौर जिलें में भेड़ो की अकाल मौत का सिलसिला अब भी जारी है। हालांकि, भेड़ो में फैल रही बीमारी का पता पशुपालन विभाग ने लगा लिया है। लेकिन, हालात अब भी काबू से बाहर बने हुए है। गौरतलब है कि पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. आनंद सेजरा और आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है। डॉ. सेजरा ने विभागीय अधिकारियों को युद्धस्तर पर बचाव कार्य के दिशा-निर्देश दिए है। 

40 हजार भेड़ो का सर्वे

जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग के द्वारा 40 हजार भेड़ो का सर्वे किया जा चुका है। करीब 14 आरआरटी टीम पशुओ के उपचार में जुटी हुई है। लेकिन, संक्रमित भेड़ो की संख्या भी समय के साथ बढ़ रही है। 

क्या है ब्लू टंग

ब्लू टंग एक वायरल बीमारी है जो भेड़ को ज्यादा प्रभावित करती है। यह बीमारी क्यूलिकोइड्स कीट द्वारा फैलती है।  रोग संक्रमित भेड़ के मुंह, जीभ और खुरों में सूजन आ जाती है। पशु भोजन कम ग्रहण करता है। साथ ही, समय पर उपचार के अभाव में दम तोड़ देता है। 


ट्रेंडिंग ख़बरें