पशु उत्पादकता के लिए स्वस्थ पोषण जरूरी
(सभी तस्वीरें- हलधर)राजसमंद। केन्द्रीय भेड़ अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने पशु को उत्पादक बनाएं रखने के लि ए स्वस्थ पोषण और बेहत्तर वातावरण पर जोर दिया। वे, केवीके राजसमंद में बकरीपालन विषयक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने किसानो को पोषण प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन, नस्ल चयन स्वास्थ्य-चारा और रोग प्रबंधन पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भेड़-बकरी और खरगोश पालन से कम समय और कम लागत पर अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सकती है। इससे पूर्व कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डॉ. पीसी रैगर ने प्रशिक्षण के दौरान आयोजित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही, भेड़-बकरी पर देय अनुदान के बारे में भी बताया।
विंटर स्कूल का समापन
अविकानगर में 21 दिवसीय विंटर स्कूल का समापन निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता में हुआ। इस प्रशिक्षण में उडीसा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य के 9 फैकल्टी मेंबर्स और विद्यार्थियों ने भाग लिया।