मेले में प्याज की उन्नत किस्मों का प्रदर्शन
(सभी तस्वीरें- हलधर)कुचामनसिटी। आत्मा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय प्याज किसान मेले का आयोजन स्टेडियम परिसर में किया गया। इस मेले में जिले के 1500 से अधिक किसानों ने भाग लिया। इस दौरान किसानों को प्याज की उन्नत खेती, आधुनिक तकनीकों, उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने की वैज्ञानिक जानकारी दी गई। मेले के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र सिंह खडग़ावत ने की। वहीं, निदेशक आत्मा डॉ. सुवालाल जाट , अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, एडीएम राकेश गुप्ता और कृषि अधिकारी मंचासीन रहे। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक हरिओम सिंह राणा ने कृषि विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। मेले में निजी कंपनियों द्वारा भी स्टॉल लगाए गए।
प्याज रिसर्च पर दी जानकारी
डायरेक्ट्रेट ऑफ ऑनियन एंड गार्लिक रिसर्च, पुणे के वैज्ञानिकों ने मेले के दौरान प्याज की उन्नत किस्मों, समय पर बुवाई, नर्सरी प्रबंधन, संतुलित उर्वरक उपयोग, रोग-कीट नियंत्रण, अधिक उत्पादन, भंडारण और विपणन की वैज्ञानिक तकनीकों पर प्रकाश डाला। वहीं, एनएचआरडीएफ के सहायक निदेशक डॉ. एके सिंह ने प्याज की रोपाई की सही विधि, सूक्ष्म पोषक तत्व- सिंचाई प्रबंधन, गुणवत्ता सुधार पर अपनी बात रखी।
प्रदर्शनी भी आयोजित: मेले के दौरान किसानों की फसल उत्पाद प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें किसानों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों का मूल्यांकन कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वहीं, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता किसानों को भी सम्मानित किया गया।