किसानों के लिए बड़ी खबर! 31 से लगेंगे ग्राम उत्थान शिविर
(सभी तस्वीरें- हलधर)ग्राम उत्थान शिविर 31 को
जयपुर। राजस्थान एग्रीटेक मीट की तैयारियों के तहत प्रदेशभर में 2 हजार 839 ग्राम उत्थान शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों के माध्यम से किसानों, पशुपालकों एवं ग्रामीण परिवारों को केन्द्र-राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
गिरदावरी सर्किल पर 31जनवरी, फिर 1फरवरी और 5 से 9फरवरी तक शिविर लगाए जाएंगे। शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होंगे।