प्रदेश में स्थापित होंगी 5 हजार वर्मी कम्पोस्ट इकाईयां

नई दिल्ली 03-Sep-2024 04:20 PM

प्रदेश में स्थापित होंगी 5 हजार वर्मी कम्पोस्ट इकाईयां

(सभी तस्वीरें- हलधर)

अधिकतम 50 हजार रुपये तक अनुदान
जोधपुर।
मृदा सुधार, प्राकृतिक और जैविक खेती के लिए प्रदेश की भजन सरकार किसानों को वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थापना पर अनुदान देगी। योजना के तहत प्रदेश में 5 हजार इकाई की स्थापना होनी है। कृषि विभाग ने वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थापना की गाइड़लाइन जारी की है। योजना के तहत प्रदेश में 5 हजार इकाई की स्थापना की जायेगी। कृषि आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने बताया कि जैविक खाद द्वारा मिट्टी के साथ मनुष्य की सेहत भी अच्छी रहती है। ऑर्गेनिक फार्मिंग से मिट्टी की संरचना बेहतर बनती है और पर्यावरण को भी लाभ होता है। इससे मिट्टी में जीवाणुओं की संख्या बढती है और भूजल की गुणवत्ता में भी सुधार आता है। उन्होंने बताया कि वर्मी कंपोस्ट इकाई स्थापना के लिए किसानों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 50 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा।  वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5 हजार वर्मी कंपोस्ट इकाई लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्मी कंपोस्ट इकाई लगाने के लिए किसान के पास एक स्थान पर न्यूनतम कृषि योग्य 0.4 हैक्टयर भूमि का होना आवश्यक है। कृषक राज किसान साथी पोर्टल अथवा नजदीकी ई- मित्र केंद्र पर जाकर जन आधार के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कृषक के पास न्यूनतम 6 माह पुरानी जमाबंदी होना आवश्यक है।


ट्रेंडिंग ख़बरें