PM किसान पोर्टल बंद, लाखों किसानों की किस्त अटकी
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पोर्टल करीब दो माह से बंद पड़ा है। इसका सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है। प्रदेश के किसान पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं। किसान तहसील, जिला कार्यालय और ई-मित्र केंद्रों के लगातार चक्कर काटने को मजबूर हैं। लेकिन, समाधान कहीं नहीं मिल रहा। गौरतलब है कि कुछ जिलों में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सरकार ने 28 अक्टूबर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पोर्टल बंद कर दिया। इस दौरान सभी जिला अधिकारियों की आईडी भी सीज कर दी गई। इसके चलते न तो नए पंजीकरण हो पा रहे हैं और न ही पहले से जुड़े किसानों की समस्याओं का समाधान हो पा रहा है।
किस्त से वंचित रहने का डर
पोर्टल बंद होने के कारण सैकड़ो किसानों को 21वीं और चौथी किस्त की राशि नहीं मिली है और इसके लिए जरूरी अपडेट भी नहीं हो पा रहा। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो किसान अगली किस्त से भी वंचित रहने का डर है।