कृषि सखी योजना: महिलाओं को 5000 मासिक, स्मार्टफोन जरूरी
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन से ना केवल किसानो को लाभ होगा। बल्कि, गांव की पढ़ी-लिखी महिलाएं भी लाभान्वित होगी। किसानों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से कृषि विभाग ने 3 हजार 600 कृषि सखी तैयार करने का लक्ष्य रखा है। कृषि विभाग द्वारा नियुक्त की जाने वाली इन कृषि सखियो को वित्तीय सहायता भी मिशन के तहत उपलब्ध कराई जायेगी।
स्मार्टफोन होना जरूरी
संयुक्त निदेशक एटीसी डॉ. अर्जुनलाल ने बताया कि मिशन के तहत चयनित की जाने वाली कृषि सखी के पास स्मार्टफोन होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इन कृषि सखी का चयन राजीविका में चयनित कृषि सखियों में से ही किया जायेगा। इसके लिए उन्हें 4 हजार रूपए मोबाइल भत्ता प्रदान किया जायेगा। गौरतलब है कि पूर्व में मिशन के तहत कृषि सखी को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का मजमून तैयार किया गया था। जबकि, कम्यूनिटी रिसोर्स प्रश्र यानी सीआरपी के तहत नियुक्त होने वाली कृषि सखी को 5 हजार रूपए प्रति माह मेहनताना दिया जायेगा।
खुलेंगे बायोइनपुट स्टोर
उन्होंने बताया कि किसानो को जैव आदान उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में 180 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर भी स्थापित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि मिशन के शुरूआती चरण में उन गौशालाओं का चयन किया गया है, जो जैव आदान तैयार कर रही है।
Read: एफपीओ योजना पांच साल बढ़ी, इक्विटी लिमिट बढ़ाकर एक करोड़
ऐसी ही ख़बरों के लिए यहां क्लिक कर हलधर टाइम्स का ऐप जरूर डाउनलोड करें