कम खर्च में युवा बनेंगे ड्रोन पायलट
(सभी तस्वीरें- हलधर)जोधपुर। प्रदेश भर के युवाओं और किसानों के लिए खुशखबरी है। अब कम खर्च में ड्रोन पायलट बनना संभव होगा। दरअसल कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर को राज्य सरकार की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान राशि मिली है। इससे विश्वविद्यालय अनुदानित प्रशिक्षण देने वाला प्रदेश का पहला केन्द्र बन गया है। कुलगुरू डॉ. वीएस जैतावत ने बताया कि विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण लेने वाले को 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 35000 तक का अनुदान दिया जाएगा।
10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट
किसान कौशल विकास केंद्र के समन्वयक डॉ प्रदीप पगारिया ने बताया कि 7 दिवसीय प्रशिक्षण का शुल्क 50 हजार और 15 दिवसीय प्रशिक्षण का शुल्क 65 हजार रूपए है। इसमें भी जीएसटी अलग है। अब राज्य सरकार की ओर से 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। साथ ही, प्रोत्साहन के रूप में विश्वविद्यालय की ओर से भी अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
आवेदक को अपने जन आधार नंबर से राज किसान साथी पोर्टल अथवा राज किसान सुविधा एप से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय दसवीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा की अंक तालिका की कॉपी अपलोड करना होगी । आयु 18 से 65 वर्ष हो। ऑनलाइन मॉड्यूल प्रारंभ होने तक ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य होंगे । ऐसे आवेदनों के लिए प्रक्रिया भी ऑफलाइन अपनायी जाकर आवेदकों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रत्येक जिले में अधिकतम 10 प्रशिक्षणार्थियों को ड्रोन प्रशिक्षण पर अनुदान दिया जाएगा।