सवाईमाधोपुर में अमरूद महोत्सव: किसानों को मिलेंगे नए अवसर
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। उद्यान विभाग के द्वारा समृद्ध किसान-विक सित राजस्थान की थीम पर दो दिवसीय अमरूद महोत्सव 18 और 19 जनवरी को दशहरा मैदान, सवाईमाधोपुर में आयोजित किया जायेगा। संयुक्त निदेशक भरतरपुर संभाग योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि महोत्सव में किसानों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।