आंवला रोली रोग: लक्षण, कारण और प्रभावी नियंत्रण
(सभी तस्वीरें- हलधर)इसके प्रकोप से पत्तियों पर रोली के धब्बे बन जाते है। पत्तों पर काले धब्बे बनते है जो कभी-कभी पूरे फ ल पर फैल जाते है। रोगी फ ल पकने से पहले ही झड़ जाते है जिससे बहुत हानि होती है।
नियंत्रण:-घुलनशील गंधक 2 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से तीन छिड़काव 15 से 30 दिन के अन्तराल पर करने से फ लों के रोग का लगभग पूर्ण निंयत्रण हो जाता है।