गोभीवर्गीय सब्जियों में तना सडऩ (स्टाक रॉट)

नई दिल्ली 26-Nov-2024 01:33 PM

गोभीवर्गीय सब्जियों में तना सडऩ (स्टाक रॉट)

(सभी तस्वीरें- हलधर)

तने के निचले भाग पर मृदा तल के समीप जल सिक्त धब्बे दिखाई देते हैं। धीरे-धीरे रोगग्रसित भाग पर सफेद कवक दिखाई देने लगती है और तना सडऩे लग जाता है। इसे सफेद सडऩ भी कहते हैं। डायथेन एम- 45 को 2.0 ग्राम और  कार्बेण्डाजिम 1 ग्राम को मिलाकर 15 दिन के अन्तराल पर जब फूल बनना प्रारंभ हो 3 बार छिड़काव करें।


ट्रेंडिंग ख़बरें