सीताफल : स्केल कीट (सभी तस्वीरें- हलधर)
यह एक छोटे और चपटे आकार का कीट होता है । वृक्ष की कोमल टहनियों और फूलो पर एकत्रित होकर रस चूसता है। नियंत्रण हेतु पेड़ के आसपास की जगह को साफ रखे। थांवले की मिट्टी को पलटते रहे। क्यूनॉलफॉस 1.5 प्रतिशत अथवा मिथाइल पैराथियॉन 2 प्रतिशत चूर्ण 50 से 100 ग्राम प्रति पेड़ के हिसाब से थांवले में 10-25 सेमी. की गहराई से मिलावें। पेड़ों पर इसके नियंत्रण हेतु डाईमिथोएट 10 ईसी 1.5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।