रोग व कीटों का आक्रमण
(सभी तस्वीरें- हलधर)अक्टूबर माह सौंफ बुवाई के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। बुवाई लाइन में करना चाहिए। छिटंककर भी किसान भाई सौंफ की बुवाई कर सकते है। रोपाई में कतार से कतार की दूरी 60 सेंमी और पौधे से पौधे की दूरी 45 सेमी रखें। सौंफ की उन्नत किस्म में आरएफ-35, 101, 125, गुजरात सौंफ-1, अजमेर सौंफ-2, उदयपुर -31 और उदयपुर -32 शामिल है। बीज द्वारा सीधे बुवाई करने पर लगभग 9 से 12 किलोग्राम प्रति हेक्टयर बीज लगता है।