आधुनिक कृषि से मिलेगी किसानों को मजबूती

नई दिल्ली 02-Oct-2024 01:09 PM

आधुनिक कृषि से मिलेगी किसानों को मजबूती

(सभी तस्वीरें- हलधर)

कृषि आयुक्त पंत कृषि भवन के सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में बोल रही थी। इस बैठक में कृषि आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ किसानों की आय बढ़ाने पर चिंतन किया। साथ ही, किसान योजनाओं की प्रगति पर चर्चा भी की। इस बैठक में चिन्मयी गोपाल ने कहा कि विभागीय अधिकारी किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करें। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाए। ताकि, किसानों  की उपज में बढौत्तरी हो और उन्हें ज्यादा लाभ मिलें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष औसत से ज्यादा बारिश प्रदेश में हुई है। ऐसे में रबी फसलों का बुवाई क्षेत्र बढऩे की संभावना है। समय रहते क्षेत्रीय कृषि अधिकारी खाद, बीज सहित दूसरे कृषि आदान की उपलब्धता सुनिश्चित करें। ताकि, किसानों को बुवाई के दौरान परेशानी नहीं उठानी पड़े। उन्होने कहा कि किसानों को डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट उपयोग में लेने के लिए प्रेरित करें। साथ ही, विभागीय अधिकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजनाओं की जानकारी दें। बैठक में कृषि आयुक्त ने फार्म पौण्ड, डिग्गी, तारबंदी, पाईपलाईन और कृषि यंत्र की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने गुण नियंत्रण अभियान और बीज मिनिकिट के वितरण बारे में भी विस्तार से चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त निदेशक कृषि आदान डॉ. सुवालाल जाट, वित्तीय सलाहकार अचलेश्वर मीणा सहित कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
 


ट्रेंडिंग ख़बरें