फरवरी में शुरू उर्वरक विक्रेताओं की ट्रेनिंग, सीमित सीटें अभी करें आवेदन

नई दिल्ली 23-Jan-2026 12:27 PM

फरवरी में शुरू उर्वरक विक्रेताओं की ट्रेनिंग, सीमित सीटें अभी करें आवेदन

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। कृषि विज्ञान केंद्र, अरनिया-श्रीमाधोपुर के द्वारा खुदरा उर्वरक विके्रताओं के लिए 15 दिवसीय खुदरा खाद-उर्वरक प्राधिकार पत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम फरवरी में आयोजित किया जायेगा। इस प्रशिक्षण के इच्छुक कृषि विज्ञान केंद्र पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार अपना पंजीयन करवा सकता है। प्रशिक्षण शुल्क 6000 रुपये रहेगा।

अधिक जानकारी के लिए मोबाइल संख्या 097851 09571 पर सम्पर्क किया जा सकता है


ट्रेंडिंग ख़बरें