किसानी के गुर सीख रहे है कृषि विद्यार्थी

नई दिल्ली 08-Nov-2025 02:04 PM

किसानी के गुर सीख रहे है कृषि विद्यार्थी

(सभी तस्वीरें- हलधर)

राजसमंद। कृषि विज्ञान केन्द्र राजसमन्द द्वारा कृषि महाविद्यालय डुंगरपुर की छात्राओं को ग्रामीण कृषि अनुभव का 3 माह का कार्यक्रम ग्राम भगवान्दा कलां में किसानों के खेतों में ग्रामीणों के अनुभव के साथ संमपन्न हुआ। महाविद्यालय के कृषि अधिष्ठाता डॉ. आरपी मीणा ने बताया कि ग्रामीण अनुभव कृषि स्नातक डिग्री के लिये आवश्यक है। इसमें किसानों के साथ रहकर ग्रामीण अनुभव मृदा, बीज, किस्म, बुवाई और संरक्षण का कार्य, उन्नत पषुपालन, कुक्कुट पालन, सब्जी एवं उद्यानिकी फसलों, मसाला फसलों, निराई, गुडाई, आदि पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पीसी. रेगर के निर्देशन में हुआ। इस प्रशिक्षण में पूर्ण तकनीकी सहयोग गंगाराम चौधरी का रहा।