राजस्थान बनेगा मीठा, सरकार देगी अनुदान

नई दिल्ली 01-Nov-2025 12:13 PM

राजस्थान बनेगा मीठा, सरकार देगी अनुदान

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। प्रदेश को मीठा बनाने के लिए भजनलाल सरकार ने मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। सरकार किसानों की आय बढाने के लिए मधुमक्खी पालन पर लागत का 40 फीसदी अनुदान देगी। इसका उद्देश्य किसानों की आय बढौत्तरी के साथ-साथ प्रदेश में शहद उत्पादन को प्रोत्साहित करना है। गौरतलब है कि उद्यानिकी आयुक्तालय ने वर्ष 2025-26 के लिए जिलेवार लक्ष्य जारी कर दिए है।

80 हजार तक अनुदान

इस योजना के तहत किसानों और मधुमक्खी पालकों को मधुमक्खी बॉक्स और कॉलोनी पर अधिकतम ?80,000 तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना में शामिल होने के लिए किसान के पास कम से कम एक एकड़ कृषि भूमि होना जरूरी है।

ऐसे मिलेगा अनुदान

एक मधुमक्खी बॉक्स और एक कॉलोनी की अनुमानित कीमत लगभग दो-दो हजार रुपये है। विभागीय प्रावधान के अनुसार, एक किसान को अधिकतम 50 बॉक्स और 50 कॉलोनी उपलब्ध कराई जा सकती है। योजना के तहत इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।  इस तरह किसान को अधिकतम 80,000 तक की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।


ट्रेंडिंग ख़बरें