फसलों के लिए 'अमृत' साबित होगी बारिश

नई दिल्ली 28-Nov-2025 07:02 PM

फसलों के लिए 'अमृत' साबित होगी बारिश

(सभी तस्वीरें- हलधर)

राजस्थान समेत देशभर में इस बार मानसून अच्छा रहा और जमकर बारिश हुई। कई राज्यों में बरसात के पुराने सभी रिकॉर्ड्स तक टूट गए। अच्छे मानसून ने गर्मी सीजन में लोगों को राहत भी दी। मानसून सीजन के बाद कई राज्यों में ठंड भी बढ़ गई। हालांकि, कुछ राज्यों में थोड़े अंतराल के बाद अभी भी बारिश का दौर जारी है। देश में अब एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। इससे नवंबर महीने के अंत में एक बार फिर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर कहा है कि अगले 72 घंटों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश होगी। बारिश से रबी ​फसल की बुआई कर चुके किसानों को कुछ फसलों में नुकसान तो कुछ में फायदा हो सकता है।

गेहूं फसल में बूंदाबांदी से हो सकता है नुकसान 

नवंबर महीने के अंतिम दिनों में होने वाली बारिश से कुछ फसलों को फायदा होगा, जिनमें चना, सरसों और तारामीरा की फसल शामिल है। वहीं, कुछ स्थानों पर गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है। बूंदाबांदी गेहूं फसल को नुकसान पहुंचाएगी। पिछले सप्ताह बुआई करने वाले किसानों को बारिश से नुकसान होगा। हालांकि, इस बारिश से अधिकतर फसलों में पणत होगी। इधर, राजस्थान में रबी सीजन में अब तक करीब 75 फीसदी रबी फसलों की बुआई हो चुकी है। प्रदेश के किसानों का कहना है कि 5 दिसंबर से तक बुआई का काम पूरा होगा। बड़े किसान अभी तक गेहूं की बुआई में लगे हुए हैं, जबकि लघु-सीमांत किसान बुआई कर चुके हैं। वहीं, कुछ किसानों ने फसलों में कोर पाण भी शुरू कर दिया है।

प्रदेश में बारिश और तेज हवा चलने का अलर्ट

राजस्थान में इस बार मानसून सत्र शानदार रहा और मेघ जमकर बरसे। मानसून के लौट जाने के बाद भी कुछ समय तक प्रदेश में बारिश देखने को मिलीं। इसी बीच ठंड भी अपना प्रकोप दिखाने लगी। लेकिन अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है। इससे मौसम ने फिर करवट बदली है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि राजस्थान के कई जिलों में अगले 72 घंटों के दौरान बारिश होगी। इस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवा चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि आज 28 नवंबर को राज्य में राजधानी जयपुर समेत कई जगह बारिश हुई है|

Read: कृषि मंत्री ​किरोड़ीलाल मीणा ने खाद मांग में वृद्धि का बताया ये कारण


ट्रेंडिंग ख़बरें