जीरे में खरपतवार प्रबन्धन
(सभी तस्वीरें- हलधर)खरपतवार अपनी वृद्धि के लिए पोषक तत्व, पानी, हवा और प्रकाश के लिए प्रतिस्पद्र्धा करते हैं। परिणामस्वरूप फसल कमजोर हो जाती हैं। इससे कीट-रोग को बढ़ावा मिलता हैं, जो उत्पादन गिराने में सहायक होते हैं। फसल में रासायनिक विधि द्वारा खरपतवार नियंत्रण कम खर्चीला, प्रभावी और सुविधाजनक है।
निराई-गुराई
> बुवाईके 3-4 सप्ताह तक खेत की निराई अवश्य करें।
> वायुसंचारके लिए प्रथम निराई 20-25 और दूसरी 40-45 दिन बाद करें ।
> पौधेसे पौधे की दूरी 10-15 सेमी. रखे। अवांछित पौधे हटा दें।
रासायनिक निंयत्रण
> फ्लूक्लोरेलिन1.0 किग्रा. सक्रिय तत्व 750 ग्राम पानी में घोल कर प्रति हैक्टयर छिड़काव से जीरी नामक खरपतवार नष्ट होती हैं।
> बुवाईके 15 -20 दिन बाद 50 ग्राम ऑक्साडाईर्जिल 600 लीटर पानी में घोल तैयार करके प्रति हैक्टयर की दर से छिड़काव करें।